IndiBlogHub क्या है इसमे अपने Blog को कैसे Submit करे ?

IndiBlogHub क्या है इसमे अपने Blog को कैसे Submit करे ?


indibloghub-kya-hai-blog-ko-kaise-submit-kare
अगर आप एक Blogger या Website Owner हैं तो यह post खासकर आपके लिए ही हैं। आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि IndiBlogHub क्या है इसमें अपने Blog को कैसे add करे ?Friends, आज के time अगर ब्लॉगिंग की बात करे तो पहले के अनुसार अब Blogging में बहुत ही ज्यादा competition बढ़ चुका है। ऐसे में अपने Blog को success बनाना बहुत ही मुश्किल होता है।
क्योंकि हमें अपने Blog को रैंक करने के लिए बहुत कुछ करने पड़ते हैं जैसे कि Quality post लिखने होते है और अपने post के on page seo,off page seo, backlink आदि creat करना पड़ता है ।
तब जाकर हम अपने Blog को अच्छी तरह Rank कर सकते हैं। इसलिए हम इस पोस्ट के माध्यम से जानने वाले हैं की indibloghub में अपने Blog को submit करके high quality backlink कैसे प्राप्त करे ?
indibloghub-kya-hai-blog-ko-kaise-submit-kare

Indibloghub क्या है what is Indibloghub – in hindi

यह एक Indian blogger community है जहाँ पर आप अपने Blog या website को submit करके अपने Blog के लिए quality backlink प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आप indibloghub पर अपने publish किये हुए post को submit करके अच्छी-खासी traffic भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस Indian Blogger Community को वर्ष 2017 में बनाया गया था। यहाँ पर आपको लगभग 3000+ से भी ज्यादा Blog की list देखने को मिलेगी और 10000+ से भी ज्यादा Register Members आपको मिलेंगे । इस community के खास मकसद यही है कि india के सभी Bloggers के एक ही जगह पर शामिल हो और लोगों को भी भिन्न-भिन्न विषयों पर post पढ़ने को मिले।

Indibloghub में Blog Submit करने के फायदे :

इसमे अपने ब्लॉग को add करने के बहुत
Indibloghub क्या है what is Indibloghub – in hindi हूँ।
  • जब आप ईसमे अपने ब्लॉग को submit कर देते हैं तो आपको अपने ब्लॉग के लिए backlink भी मिलते हैं।
  • यहाँ पर आप अपने post को share भी कर सकते हैं।
  • यहाँ से आप अपने ब्लॉग पर Free में

    Indibloghub में Blog Submit करने के फायदे :

    बहुत सारे indian Blogger की list भी मिल जाएंगे । साथ ही आप यहाँ से एक दूसरे व्यक्ति को Follow भी कर सकते हैं।
  • इसमें आपको अपने वेबसाइट के अलावा Social media site के link add करने का भी फीचर प्रदान करता है।
  • यहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के category से related blog मिल जाएंगे और आप वहाँ से उन ब्लॉग के पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं।

IndibloHub के सभी Features – In Hindi

1.इसमें आपको सभी indian bloggers जो कि guest post Accept करते हैं उनकी List दिए जाते हैं  जिनपर आप Free या pad में guest post कर सकते हैं।
2.यहाँ आप अपने Profile में सभी सोशल मीडिया जैसे कि – Facebook,Twiter,Youtube आदि के Link add कर सकते हैं।
3.इसमें आपको Follow के Features भी दिया जाता है । आप इसका इस्तेमाल करके एक दूसरे लोगों के Blog को follow कर सकते हैं ।
4.आपको इसमे सभी category से related Blog की लिस्ट दिए जाते हैं जहाँ से आप अपने मन पसन्द ब्लॉग को follow कर सकते हैं और उनके द्वारा शेयर किए हुए post को read भी कर सकते हैं।
5.इसमे Submit किये हुए किसी भी Blog का status आप यहाँ पर Free में देख सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने Blog के Alexa rank और Da,Pa, तथा social reach आदि भी चेक कर सकते हैं।
6.आपको अपने ब्लॉग के लिए Free में Blog alexa rank status widget लगाने की सुविधा दिया जाता है।

Indibloghub में Account कैसे बनाये ?

इसमे अपना नया Account बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको एक Email Address की आवश्यकता पड़ेगी ।
1.सबसे पहले आप इसके वेबसाइट पर जाए इसके लिए ( यहाँ Click करे ) अब आप देख सकते हैं कि इसका वेबसाइट खुल चुका है।
2.आप सबसे ऊपर header में user के icon पर क्लिक करे और sign up के option पर क्लिक कर दीजिए । what-is-indi-blog-hub-in-hindi
अब आपके सामने sign up के form खुल जायेगा इसको किस तरह से भरना है वह में बता रहा हूँ।
  1. Full Name : इसमे आप अपना पूरा नाम डाल दीजिए ।
  2. Enter Password यहाँ आप 6 अंको के password डालिये । ex – Abc@123<

    IndibloHub के सभी Features – In Hindi

    े एक username लिखे ।
  3. Enter password again यहाँ पर भी वही password डाले जो पहले डाले थे ।
  4. Email इस Option में आप अपना ईमेल एड्रेेेेस डाल दीजिए ।
  5. Headline इस ऑप्शन में आपको अपने headline डालने हैं । उदाहरण के लिए – I’m owner of this website…
  6. I’m not a robot  के इस वाले  ऑप्शन पर click करके Captcha को सही से fill करे ।
  7.  अब i agree with the terms and conditions पर टिक √ का निशान करे ।
  8. Finally अब Register के ऊपर क्लिक कर दीजिए । indibloghub-kya-hai-isme-apne-blog-kaise-submit-kare
  9. अब आपके ईमेल पर indibloghub के द्वारा एक Verification link गया होगा अपना ईमेल open करे और Activate your account के Option पर click कर दीजिए । Indibloghub में Account कैसे बनाये ?-apne-blog-kaise-submit-kare" width="620" height="268" data-maxwidth="" data-width="" data-height="" />
Congratulations !! अब आप देख सकते हैं कि आपके Account successfully बन चुका हैं ।

Indibloghub में Blog को कैसे Submit करे ?

अभी तक मे तो आपने इसमे Account बनाना सीख चुके थे। तो चलिये अब हम इसमे अपने blog को कैसे add करते हैं ? वह सीखते हैं।
Step-1
  • सबसे पहले आप इसकी Official website पर जाए   ( यहाँ click करे )
  • अब सबसे ऊपर header में people के logo icon होगा उसपर क्लिक करे और Log In वाले पर क्लिक करिये ।
  • अब First Option में आप अपना Email Address डाले और second Option में अपना password डाल दीजिए ।
  • इसके बाद Sign In के option पर क्लिक करके log in कर लीजिए। अब आप इसमे successfully log in हो चुके हैं।

 Step-2
  • आपके Home Page पर submit new Blog के ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा उसपर क्लिक करे। indi-blog-hub-me-blog-ksise-submit-kare
  • अब आपके नीचे Blog submit करने के rules खुल जाएंगे इसको कृपया पढ़ लीजिये और submit my blog to the directory पर क्लिक करिये ।
Step 3
  1. Blog url: यहाँ आप अपने Blog के यूआरएल डालिये याद रहे https:// सहित डाले ।
  2. Blog Name: इसमे आप अपने Blog के नाम डाल दीजिए।
  3. Blog Headline: यहाँ पर आप अपने ब्लॉग के heading यानी Title भी डाल सकते हैं।
  4. Language you Blog in: इसमे आप अपने Blog के भाषा को चुने।
  5. Primary category: यहाँ आप अपने ब्लॉग के main category को चुने ।
  6. secondary category: इसमे आप अपने दूसरा category को चुन सकते हैं । indibloghub-kya-hai-isme-apne-blog-kaise-submit-kare
  7. Describe your Blog: यहाँ आपको अपने ब्लॉग के बारे में 100 word में लिखना है।
  8. Do you accept free guest post on your blog ?:अगर आप अपने ब्लॉग में free guest post Accept करते हैं तो yes select करे अन्यथा No को चुनिए । indi-blog-hub-kya-hai-in-hindi
  9. Blog Social Account page यहाँ पर आप अपने सभी सोशल नेटवर्किंग साइट के लिंक add कर सकते हैं । जो भी account के link add करना है उसे उस option में link को past कर दीजिए ।
  10. अब Finally Save Blog पर क्लिक कर दीजिए Indibloghub में Blog को कैसे Submit करे ?se-submit-kare" width="717" height="1068" data-maxwidth="" data-width="" data-height="" />
अब  आपके screen पर एक messsage show आपका Blog successfully submit हो चुका है । यह अभी moderation  में हैं इसे review करने के बाद Approved कर  दिया जाएगा ।
आपके Blog जब Approved हो जाते हैं तो आपके ईमेल पर Approved के Messsge send कर दिया जाता है । वैसे इसको Approved होने में 2 घण्टे से लेकर  5 दिनों तक भी लग सकते हैं । हमारे ब्लॉग 2 घण्टे में ही हो गया था जैसा कि आप हमारे नीचे Screenshot में देख सकते हैं ।
Approve Screenshot : 
indibloghub-kya-hai-isme-apne-blog-kaise-submit-kare
Last Words !
Finally आपसे यही कहना चाहूँगा की अगर आप एक Blogger हैं तो आप इसमे अपने Blog को जरूर Submit करे । तो फ्रेंड्स, उम्मीद करता हूँ कि Indibloghub क्या है इसमे अपने Blog को कैसे submit करे जरूर पसंद आया होगा ।
अगर आपको यह Article पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप्प,फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के द्वारा share जरूर करे । साथ ही अगर आपको Indibloghub से जुड़ी किसी भी प्रकार के सवाल हो तो comment करके हमे बतााये हम आपकी मदद करेंगे धन्यवाद ।

Comments

Popular posts from this blog

How To Create Bigrock Affiliate Program Account AND EARN MONEY { IN HINDI }

Add Expires Headers Blogger | Speed up Blog Loading Time

Sony Xperia 10 Review